Tag: love shayari wallpaper fb

सुनो,
और क्या चाहती हो मक़ाम अपना,
कह तो दिया,
मेरी जिन्दगी, मेरी हर खुशी हो तुम..

शोख़ी शबाब हुस्न तबस्सुम हया के साथ
दिल ले लिया है आप ने किस किस अदा के साथ

शफ़क़ हो, फूल हो, शबनम हो, माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा…के लाजवाब हो तुम.

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है,
जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है

मोहब्बत,पाकीज़ा, दीवानगी, सादगी, हुस्न,
कशिश, दिलकश, हया, इबादत, रूह,
कितने लफ्जो में सिमटी हो
तुम सिर्फ मेरे लिए…