Tag: love shayari girl wallpaper

मिलावट है उनके इश्क मे, इत्र और शराब की..
कभी हम महक जाते है, कभी हम बहक जाते है..

महकने लगेगा…बदन ये तुम्हारा..
हम आँखों से ऐसी, शरारत करेंगे
तुम्हारे सिवा..कुछ न चाहत करेंगे…
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

पल पल उसका साथ निभाते हम;
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम;
समुन्दर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने;
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

नजर उठाओ जरा तुम तो कायनात चले,
हे इंतज़ार की आँखों से कोई बात चले
तुम्हारी मर्ज़ी बिना वक़्त भी अपाहज है,
न दिन खिसकता है आगे न आगे रात चले

तुम्हें पाकर के हम खोना नहीं चाहते
अपनी पलकों को भिगोना भी नहीं चाहते है
अगर ठुकराओगे तो लौट के फिरआएंगे
हम किसीऔर के होना ही नहीं चाहते हैं