Tag: love shayari girl wallpaper

नरगिस में चमेली में हिना में नहीं मिलती
जिस तरह की आए है महक उसके बदन की

ज़ीस्त की राह में जितने मुझे गुलज़ार मिले
उन में देखा तो फ़क़त धूल मिली ख़ार मिले

आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे……..
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं.

उस शख्स़ से फ़क़त इतना सा ताल्लुक हैं मेरा
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है

हक़ीक़त हो तुम कैसे तुझे सपना कहूँ
तेरे हर दर्द को और आह को मै अपना कहूँ
सब कुछ क़ुर्बान है तेरे ऐतबार पर
कौन है तेरे सिवा जिसे मै अपना कहूँ