Tag: love shayari girl wallpaper

आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए

छुपा लो मुझे अपनी साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना ज़िन्दगी है मेरी…

धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ,
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत हैं

तुझसे मिलने को कभी हम जो मचल जाते हैं
तो ख़्यालों में बहुत दूर निकल जाते हैं
गर वफ़ाओं में सदाक़त भी हो और शिद्दत भी
फिर तो एहसास से पत्थर भी पिघल जाते हैं

गुलशन में सबा को जुस्तजू तेरी है,
बुलबुल की ज़ुबाँ पे गुफ़्तगू तेरी है,
हर रंग में जलवा है तेरी क़ुदरत का,
जिस फूल को सूँघता हूँ बू तेरी है